
नशे में धुत होकर दो व्यक्ति आधी रात को वन विभाग के डीएफओ के बंगले में घुस गए। डीएफओ के चालक ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने चालक की पिटाई कर मौके से फरार हो गए।
डीएफओ के बंगले में घुसे नशे में धुत व्यक्ति
घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह बिष्ट तिकोनिया फॉरेस्ट कंपाउंड ने कोतवाली पुलिस को तहरीर में बताया कि वह प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) हल्द्वानी का चालक है। दो अक्टूबर की रात रात वह तिकोनिया स्थित डीएफओ के बंगले में ड्यूटी पर था।
चालक ने किया रोकने का प्रयास तो कर दी उसकी धुनाई
देर रात करीब साढ़े 12 बजे शराब के नशे में धुत दो व्यक्ति शोर मचाते हुए डीएफओ के बंगले के गेट की तरफ लॉन में घुस आए। राजेंद्र ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों व्यक्तियों ने उससे गाली-गलौच शुरू कर दी मारपीट करने लगे।
शोर सुनकर डीएफओ के बंगले में रात में ड्यूटी कर रहे चौकीदार हरीश चन्द्र कोटुलिया और अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्हें देख कर हमलावर चालक को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।