DehradunBig News

महिला से चाकू की नोंक पर लूट, बदमाश लाखों की रकम लेकर हुए फरार, मुकदमा दर्ज

देहरादून के जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार में एक महिला से चाकू की नोंक पर लूट का मामला सामने आया है। बदमाश महिला से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला से चाकू की नोंक पर लूट

घटना सोमवार देर रात थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार की है। महिला उरेड़ा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात हैं। मामले को लेकर नम्रता वोहरा ने तहरीर में बताया की देर रात उसके घर में कुछ बदमाश घुस आए। बदमाशों न महिला को चाकू का डर दिखाकर पैसों के बारे में पूछा।

बदमाश लाखों की रकम लेकर हुए फरार

महिला ने डर के कारण बदमाशों को अलमारी का रास्ता दिखाया। जिसमें 50 हजार रुपए नगद रखे हुए थे। आरोपी अलमारी से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।

महिला ने बदमाशों के जाने के बाद अलमारी देखी तो पता चला कि उसमे से बहुत से सोने के जेवरात गायब थे। चोरी सात लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। महिला ने बताया की आरोपी जाते वक्त महिला के गले से सोने की चेन निकालकर ले गए।

आरोपियों की तलाश जारी

मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने कहा की घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज जुटाई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button