Haridwarhighlight

गंगनहर में नहाते समय डूबा जायरीन, फरिश्ते बने पुलिसकर्मी, ऐसे बचाई जान

उर्स के मौके पर पिरान कलियर में बड़ी संख्या में जायरीन पहुंच रहे हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश से पिरान कलियर पंहुचा एक जायरीन गंगनहर में नहाते समय डूबने लगा। आस-पास के लोगो के शोर मचाने पर पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे और जायरीन को नदी से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।

गंगनहर में नहाते समय डूबा जायरीन

जायरीन की पहचान जैकी पुत्र चांद निवासी गांव जमालपुर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जैकी उर्स में शामिल होने के लिए आया था। दोपहर के समय वो वह कलियर में गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक डूब गया। युवक को डूबता देख आस-पास नहा रहे लोगों ने शोर मचा दिया।

फरिश्ता बने दो सिपाही

लोगों का शोर सुनकर गंगनहर की पटरी से गुजर रहे दो सिपाही मौके पर पहुंचे। दोनों ने लोगों की मदद से युवक को गंगनहर से बाहर निकाला। गंगनहर में डूबने के चलते युवक बेहोश हो गया। कुछ देर बाद युवक के होश में आने के बाद पुलिस के सिपाही उसे अस्पताल लेकर पहुंची।

गंगनहर किनारे पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि उर्स में जयरीनों की भीड़ को देखते हुए गंगनहर किनारे पुलिस लगातार गश्त कर रही है। ताकि कोई हादसा होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button