Big NewsDehradun

पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा बयान, धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म कर रही सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने देश के आर्थिक हालातों पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार सरकारी संस्थाओं को बेच रही है और धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म कर रही है।

खोखला साबित हुआ केंद्र का विकास का मॉडल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने देश के आर्थिक हालातों पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि जो विकास का मॉडल केंद्र ने दिखाया है वो खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण को खत्म कर रही है।

कांग्रेस सत्ता में आकर आर्थिक न्याय करेगी

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वो आर्थिक न्याय पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जो आर्थिक नीतियां हैं वह केवल अमीरों के लिए ही हैं। हरीश रावत ने कहा कि सरकारी पदों को ना भरना भी आरक्षण को खत्म करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब और अमीरों के बीच की खाई और भी ज्यादा बड़ी हो गई है। मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति घट गई है।

राज्य में कांग्रेस उठाएगी जनता के मुद्दे

हरीश रावत ने राज्य के मुद्दों को भी उठाने की बात कही चाहे वो महिला सम्मान का मुद्दा हो, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा हो, युवा बेरोजगारी का मुद्दा, किसानों का मुद्दा और दलितों के सम्मान और सुरक्षा का मुद्दा ये सभी मुद्दे युवाओं और जनता के बीच उठाने का काम कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button