Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री ने की श्रीअन्न महोत्सव को लेकर वर्चुअल बैठक, तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आगामी सात अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले श्रीअन्न महोत्सव के सम्बन्ध में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्रीअन्न महोत्सव को लेकर वर्चुअल बैठक

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की। गणेश जोशी ने अधिकारियों को समय पर तैयारी पूरी करने के दिशा-निर्देश दिए।

अमित शाह करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

बता दें आगामी सात अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित श्रीअन्न महोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में पुष्कर सिंह धामी के साथ ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। ये कार्यक्रम एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 15,000 से अधिक किसान मौजूद रहेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button