Big NewsUdham Singh Nagar

यहां काम करवाने के बदले ग्राम प्रधान ले रही थी रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

प्रदेश में भ्रष्टाचार दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के घूस लेते हुए पकड़े जाने की खबरें आए दिन आप पढ़ते ही होंगे। लेकिन उधमसिंह नगर जिले से विजिलेंस ने एक ग्राम प्रधान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

रिश्वत लेते हुए ग्राम प्रधान को विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

उधमसिंह नगर जिले के ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां काम करवाने के लिए एक ग्राम प्रधान ने अपने गांव के एक व्यक्ति से बीस हजार की रिश्वत मांगी। जिसके बाद शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम के अन्तर्गत जारी किये गये टोल फ्री नम्बर-1064 पर की। विजिलेंस ने इस मामले में ग्राम प्रधान को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

दस हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

शिकायत कर्ता द्वारा टोल फ्री नम्बर-1064 पर कॉल करने के बाद निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार प्रभारी पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी, नैनीताल अनिल सिंह मनराल के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम द्वारा निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक्शन लेने को कहा। जिसके बाद ग्राम प्रधान पूजा वर्मा पत्नी नितिन कुमार, निवासी ग्राम भंगा, थाना पुलभट्टा जिला ऊधमसिंहनगर को उनके आवास पर 10,000 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है ।

ग्राम प्रधान ने 20,000 रूपए की मांगी थी रिश्वत

बता दें कि ग्राम प्रधान पूजा वर्मा ने शिकायतकर्ता से प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने के लिए सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजने का काम करवाने के लिए 20,000 की रिश्वत की मांगी थी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button