International News

पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब, विश्व बैंक ने जारी की चेतावनी

विश्व बैंक ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की है। विश्व बैंक ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान में गरीबी बढ़कर 39.4 फीसद हो गई है और खराब आर्थिक स्थिति की वजह से 1.20 करोड़ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।

गरीबी एक साल में हुई 39.4 फीसद

विश्व बैंक के अनुसार पाकिस्तान में गरीबी एक साल के भीतर 34.2 फीसद से बढ़कर 39.4 फीसद हो गई है, साथ ही 1.20 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान में तकरीबन साढ़े नौ करोड़ लोग गरीबी में रहते हैं।

पाकिस्तान की आर्थिक हालत खराब

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान का आर्थिक मॉडल गरीबो को अब कम नहीं कर पा रहा है और जीवन स्तर समकक्ष देशों की तुलना में नीचे गिर रहा है। विश्व बैंक ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान से वित्तीय सुरक्षा हासिल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है।

Back to top button