Big NewsHaridwar

रुड़की में कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप

रुड़की के मंगलौर कस्बे के बाजार में देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग के कारण लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

रुड़की में कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी आग

रुड़की के मंगलौर कस्बे में देर रात मेन बाजार स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना राहगीरों ने दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।

अचानक आग लगने से लोगों में मचा हड़कंप

मंगलौर कस्बे में मोहल्ला किला के मैन बाजार में नंदकिशोर पुत्र ज्ञानचंद निवासी कस्बा मंगलौर की शिवानी कन्फेक्शनर के नाम से दुकान है। इस दुकान में अचानक देर रात आग लग गई। रात को अचानक से आग लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता पाई। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

शार्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

आग के कारण दुकान में रखा बेकरी का सामान बिजली उपकरण और दूसरी मंजिल में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया। वहीं दुकान स्वामी द्वारा आग से लाखों का नुकसान हुआ बताया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button