Pauri Garhwalhighlight

108 एम्बुलेंस के ड्राइवर से मारपीट, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कर्मचारी

पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा स्वास्थ्य केंद्र के समीप 108 एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से एम्बुलेंस कर्मचारियों में रोष है।

108 एम्बुलेंस के ड्राइवर से मारपीट

पोखड़ा स्वास्थ्य केंद्र के पास 108 वाहन चालक पर कुछ स्थानीय युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित चालक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के पास पोखड़ा बैंड पर वो गाड़ी का टायर बदल रहा था। तभी दो स्थानीय युवक वहां पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वाहन चालक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा।

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े कर्मचारी

आनन-फानन में घायल चालक को स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कार्मिकों ने उपचार के लिए सतपुली चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल वाहन चालक को हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण में भर्ती करवा दिया है।

घटनाक्रम के बाद से 108 कर्मियों में रोष बना हुआ है। वहीं 108 कार्मिकों ने हमलावरों को जल्द पकड़ने की मांग कर राजस्व प्रशासन से शिकायत की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button