Nainitalhighlight

हल्द्वानी: भारी बारिश से बढ़ा गौला नदी का जलस्तर, पुलिस ने मुनादी कर की सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील

प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। कई जनपदों में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। वहीं हल्द्वानी में पिछले कई घंटो से लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी उफान पर आ गई है। वहीं कलसिया और रकसिया नाले के आसपास भी खतरा मंडरा रहा है।

गौला नदी का जलस्तर बढ़ा

भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कठगोदाम पुलिस आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर नदियों के आसपास रहने वाले परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही है। ताकि किसी तरह की जनहानि न हो। प्रशासन की टीम भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

तीन तक भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 11, 12 और 13 सितम्बर को देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। जबकि अन्य जनपदों में मौसम सामान्य रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button