Dehradunhighlight

गांधी पार्क में हरदा का मौन उपवास, कहा महिला और दलितों के नाम पर सरकार बनी हुई है असंवेदनशील

राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सांकेतिक उपवास किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम किया।

उपवास पर बैठे हरदा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने देहरादून के गांधी पार्क में अतिक्रमण की कार्रवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। हरदा ने सरकार पर दलितों के खिलाफ असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। बता दें हरीश रावत ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। जिसमें दलित उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न, अतिक्रमण और ट्विन सिटी के नाम पर किसानों की जमीन हड़पने जैसे मुद्दे शामिल थे।

कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा

हरदा ने कहा प्रदेश सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर अंधाधुंध चिन्हीकरण कर रही है। राज्य के हजारों लोगों के आवास और आजीविका बचाने में सरकार असफल रही है। ट्विन सिटी के नाम पर डोईवाला और हल्द्वानी में किसानों की बहुमूल्य भूमि का अधिग्रहण करने का काम किया जा रहे है। इसके अलावा बेलड़ा में पीड़ित दलित परिवार को मुआवजा और न्याय न दिलवाने पर सरकार का विरोध किया।

सरकार पर लगाए उत्पीड़न करने के आरोप

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की भाजपा सरकार में दलितों का उत्पीड़न चरम पर है और सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं कर पा रही है। माहरा ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि आम जनता के सुध ली जाए उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। बजाए इसके सरकार उनके उत्पीड़न करने का काम कर रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button