Entertainment

Abhishek Malhan इस शो में करण कुंद्रा की लेंगे जगह, इस एक्ट्रेस संग दिखाई देंगे यूट्यूबर?

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान भले ही शो के विजेता न रहे हो लेकिन शो से मिले फेम ने उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स जरूर दे दिए है। हाल ही में उनका जिया शंकर के साथ म्यूजिक वीडियो आया था।

फैंस को गाने में दोनों की बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आई। यूट्यूब पर गाने को मिलियंस में व्यूज मिल चुके है। ऐसे में अब खबर आ रही है की अभिषेक एक रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते है।

इस शो में आएंगे नजर

बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक को अपार फेम मिलने के बाद अब खबर आ रही है की वो एक रियलिटी शो में दिखाई दे सकते है। यूट्यूबर अभिषेक मल्हान कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप 2’ में दिखसि दे सकते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में वो कंटेस्टेंट के रूप में नहीं बल्कि बतौर जेलर नज़र आएंगे। जेलर बन वो लॉक उप में मौजूद कैदियों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे।

lock up season 2

इस शो से करण कुंद्रा को रिप्लेस करेंगे अभिषेक!

कंगना के इस शो का पहले सीजन ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ था। इस शो के पहले सीजन में करण कुंद्रा जेलर बने थे। ऐसे में अब खबरों की माने तो करन को अभिषेक रिप्लेस कर सकते है।

वो जेलर की भूमिका में नज़र आ सकते है। हालांकि इस खबर पर अभी ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है। इस खबर पर ना ही अभिषेक या फिर शो के मेकर्स ने ऑफिशियल खुलासा किया है।

abhishek-karan

कहा देखे लॉक अप सीजन 2?

कंगना का शो का सीजन 2 काफी समय से खबरों में है। मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है की शो का दूसरा सीजन जरूर आएगा। लेकिन ये कब प्रसारित होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। खबरों की माने तो इस बार का सीजन ओटीटी पर ना आकर बल्कि चैनल में प्रसारित होगा। सीजन 2 ZEE TV पर प्रसारित हो सकता है।

Back to top button