UttarakhandBig NewsNainital

DRM ने किया लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई अधिकारियों को फटकार

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की डीआरएम बुधवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।

DRM ने किया लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

डीआरएम रेखा यादव ने निरीक्षण यान ट्रेन से अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान डीआरएम ने नगीना कॉलोनी क्षेत्र में होने वाले कार्यो की प्रोजेक्ट रिपोर्ट देखी।

इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिये बनने वाली हाईटैक पार्किंग, आरपीएफ बैरक, अनाउंसमेंट कार्यालय आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें नगीना कॉलोनी से अतिक्रमण हटने के बाद ये डीआरएम का पहला निरीक्षण है।

अधिकारियों को लगाई फटकार

निरिक्षण के दौरान डीआरएम रेखा यादव ने रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगी प्रचार सामाग्री पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही पैदल पुल पर निर्माण कार्य को देखकर आईओडब्ल्यू को जमकर लताड़ लगाते हुए खामियों को दुरूस्त करने के दिशा निर्देश दिए ।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button