DehradunBig NewsUttarakhand

विकासनगर: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत

देहरादून के विकसनगर में मंगलवार को एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है वाहन परचून का सामान लेकर त्यूणी की ओर जा रहा था। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर जामुवा के पास गहरी खाई में जा गिरा। दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन

हादसा मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन विकासनगर बाजार से परचून का सामान लेकर त्यूणी जा रहा था। इस दौरान वाहन हरिपुर-क्वानू-मीनस मार्ग पर जामुवा के पास अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में पलट गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे मे चालक की मौत

घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने चालक के शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक का विवरण

मृतक चालक की पहचान रियासत अली (45) पुत्र अलीहसन निवासी कलियर शरीफ निवासी हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें पिकअप वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।

नींद की झपकी आना बताई जा रही हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल ने बताया कि हादसे की वजह जांच में सड़क दुर्घटना की वजह चालक को नींद की झपकी आना प्रतीत होता है। पुलिस हादसे के सही कारणों का पता लगा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button