UttarakhandBig NewsNainital

अल्मोड़ा-हल्द्वानी को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर पहाड़ी से आया भारी मलबा, हाईवे बंद

अल्मोड़ा- हल्द्वानी को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मलबा आने से नेशनल हाईवे बंद हो गया है। जिसकी वजह से मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।

Kwarb bridge

पहाड़ी से मलबा आने के चलते हाईवे अवरुद्ध

पहाड़ी से मलबा आने के कारण हल्द्वानी-अल्मोड़ा एन एच पर आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से पुल से ठीक पहले बेरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है। मलबा आने के चलते यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Kwarb bridge

पुलिस प्रशासन ने किया रूट डाइवर्ट

हाइवे अवरुद्ध होने के बाद से मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। हाईवे पर सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से गंभीर हालात को देखते हुए फिलहाल खैरना से रुट डाइवर्ट किया गया है।

Kwarb bridge

मार्ग खोलने का कार्य जारी

नैनीताल और हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहन रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा आ सकते हैं। जबकि पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहनों को भीमताल खुटानी मार्ग से भेजा जा रहा है। जेसीबी की मदद से मार्ग को खोलने का कार्य किया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button