UttarakhandhighlightNainital

हल्द्वानी: अतिक्रमण हटाने के लिए किया जाएगा ड्रोन का इस्तेमाल, ऐसे होगा चिन्हित

हल्द्वानी में जाम की समस्या इन दिनों आम है। सड़कों में जाम का सबसे बड़ा कारण अतिक्रमण है। लिहाजा अब पुलिस अतिक्रमण हटाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। जिसके बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

अतिक्रमण हटाने के लिए किया जाएगा ड्रोन का इस्तेमाल

लोगों को आवाजाही करने के लिए समस्या न करनी पड़े। इसके लिए पुलिस नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है। पुलिस अब ड्रोन की मदद से शहर में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी।

ड्रोन से किया जाएगा अतिक्रमण चिन्हित

जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि शहर में अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। जिससे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण चिह्नित करने के बाद प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।

एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस सुगम यातायात और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ड्रोन मैपिंग कर रही है। जिसके बाद लोगों को कुछ हद तक जाम से निजात मिल सकेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button