
नैनीताल पहुंचे पर्यटक ने स्थानीय युवकों से अनैतिक मांग की तो गुस्साए स्थानीय युवकों ने पर्यटक को पकड़कर जमकर उसकी धुनाई कर दी। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पर्यटक से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर उनका चालान किया है।
पर्यटक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
पर्यटक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर्यक के सात मारपीट देर रात माल रोड पर पुलिस चेकपोस्ट के सामने हुई है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह पांच से छह युवक बीच सड़क में एक पर्यटक को गिराकर लात-घूंसे मार रहे हैं। किसी तरह पर्यटक अपनी जान बचाकर भागा।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। हालांकि तब तक पर्यटक नैनीताल से जा चुका था। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि पर्यटक युवकों से अनैतिक मांग कर रहा था।
पुलिस ने सिखाया सबक
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पर्यटक से मारपीट करने वाले युवको की पहचान प्रकाश जोशी, जीवन सिंह नेगी और महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। तीनो तल्लीताल क्षेत्र के निवासी हैं। तीनो युवको का चालान कर दिया गया है।