UttarakhandBig NewsChamoli

चमोली में दर्दनाक हादसा, आवासीय मकान टूटने से सात लोग मलबे में दबे, दो की मौत

प्रदेश के कई जिलों में रुक-रूककर हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जोशीमठ में एक आवासीय मकान टूटने से सात लोग मलबे में दब गए। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

आवासीय मकान टूटने से सात लोग मलबे में दबे

घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली जोशीमठ ने बताया कि हेलंग में चल रहे क्रशर प्लांट के पास एक मकान पर मलबा आ गया। मलबा आने के चलते मकान क्षतिग्रस्त हो गया था।

chamoli news

मलबे की चपेट में सात लोग आ गए थे। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू शुरू किया।

दो लोगों की मौके पर मौत

रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सातों लोगो को बाहर निकाला। बताया जा रहा है घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

गंभीर घायलों को किया रेफर

chamoli news

बता दें अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके चलते दोनों घायलों को बुधवार सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है।

मृतकों और घायलों का विवरण

मृतकों की पहचान अनमोल (19) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी नेपाल, प्रिन्स (21) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी नेपाल के रूप में हुई है। जबकि भरत सिंह नेगी (46) पुत्र किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा, मनीष पंवार (27) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पल्ला जखोली की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसके अलावा हुकुम बहादुर (55) पुत्र गौरी बहादुर निवासी नेपाल, अमीता देवी (50) पत्नी हुकुम बहादुर निवासी नेपाल, सुमित्रा देवी (45) पत्नी खड़का बहादुर निवासी नेपाल का जोशीमठ में ही उपचार चल रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button