UttarakhandBig NewsUttarkashi

उत्तरकाशी: हादसे का शिकार हुई सवारियों से भरी रोडवेज बस, यात्रियों में मची चीख पुकार

उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होते होते टल गया। रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही की बस पेड़ पर अटक गई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस

हादसे के दौरान बस में 21 यात्री सवार थे। बस को नीचे गिरता देख यात्रियों में में चीख-पुकार मच गई। हादसा सुबह साढ़े छहके आसपास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है बस देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी।

यात्रियों में मची चीख पुकार

इस दौरान मुरैना के पास बस अचानक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई। गनीमत रही बस पेड़ से टकरा गई। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

बस में सवार सभी यात्री बताए जा रहे सुरक्षित

घटना की सूचना पाकर थत्युड़ पुलिस टीम समेत एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सवारियों को बस से उतारकर अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button