National

पीएम मोदी ने कहा, विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना करेंगे शुरू, जानें किस वर्ग को मिलेगी नई ताकत

77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने ऐलान का कि वह सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को नई ताकत देने वाले हैं। इसके लिए वह विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।

13 से 15 हजार करोड़ रुपये से होगी शुरूआत

पीएम मोदी ने लाल किले से लोगों को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को नई ताकत देने जा रहे हैं। हम इस बार विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे। इसकी शुरूआत 13 से 15 हजार करोड़ रुपये से की जाएगी।  

पीएम मोदी ने दी गारंटी

वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने यह गारंटी दी कि देश पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा। गरीबी से बाहर आए 13.5 करोड़ लोग मध्यमवर्ग की शक्ति बन रहे हैं। जब गांव की शक्ति बढ़ती है तो शहरों की आर्थिक आर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है। हमें इसे बल देकर आगे चलना चाहते हैं।

Back to top button