Big NewsNainital

भीमताल ब्लॉक के तीन गांवों में चार दिन से बिजली गुल, अंधेरे में रह रहे 70 से ज्यादा परिवार

भारी बारिश प्रदेश में आफत बनकर बरस रही है। चार दिन पहले मूसलाधार बारिश के कारण नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के तीन गांवों की बिजली गुल है। चार दिन गुजर जाने के बाद भी इन गावों में बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं की जा सकी है।

भीमताल ब्लॉक के तीन गांवों में चार दिन से बिजली गुल

नैनीताल जिले में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। चार दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण भीमताल ब्लॉक के तीन गांवों भदयूनी, भलूटी और धुरा गांव में बिजली गुल है। चार दिन बीत जाने के बाद भी इन गावों में बिजली गुल ही है।

लैंप और चीड़ के छिलके जलाकर रात गुजार रहे ग्रामीण

बिजली ना होने के कारण गांव वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को लैंप और चीड़ के छिलके को जलाकर रोशनी कर रात गुजारनी पड़ रही है। गांव में बिजली ना होने के कारण फोन और टीवी जैसे उपकरण बंद पड़े हैं।

70 से अधिक परिवार प्रभावित

भदयूनी, भलूटी और धुरा गांव में बिजली ना होने के कारण 70 से ज्यादा परिवार प्रभावित हैं। लोग बिजली ना होने के कारण लोग परेशान हैं। इसके साथ ही ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत टांडा और सुई गांव में भी दो दिन से बिजली नहीं है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button