DehradunhighlightUttarakhand

पिकनिक मनाने गए तीन युवक Song River में फंसे, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

Song River Dehradun: पिकनिक मनाने रायपुर की सौंग नदी किनारे गए तीन युवक जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए। बताया जा रहा है तीनों यवकों के मोबाइल में नेटवर्क न होने के कारण वो किसी को घटना की सूचना नहीं दे पा रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस की नजरें जब युवकों पर पड़ी तो उन्होंने युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Song River के बीच खड़े थे तीनों युवक

जानकारी के अनुसार रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि बारिश को देखते हुए पुलिस गश्त पर थी। सोडा सरौली पुल पर टीम गश्त के लिए पहुंची। वहां कुछ युवक पुल पर खड़े मिले। पूछताछ में पता चला कि तीन लोग song river dehradun के बीच फंस गए हैं। तीनों मोबाइल की रोशनी दिखाकर मदद मांग रहे थे।

तीनों युवको को सकुशल बाहर निकाला

रात के अंधेरे में पुलिस ने मोबाइल की रोशनी में करीब एक घंटे का रेस्क्यू आपरेशन चलाया। जिसके बाद तीनों युवकों को सकुशल बाहर निकल लिया गया है। युवको कि पहचान मनोज कुमार निवासी पौड़ी, आयुष बेडवाल निवासी नकरौंदा और राजन रावत निवासी घनसाली के रूप में हुई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button