UttarakhandChamolihighlight

10 अगस्त को भी मौसम खराब रहने के आसार, इस जिले में किया अवकाश घोषित, डीएम ने आदेश किए जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद चमोली के जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में आगामी 10 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। डीएम ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।

कल भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। वहीं चमोली में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

chamoli news

डीएम ने जारी किए आदेश

बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी, निजी विद्यालयों में कक्षा एक से बाहरवीं तक के लिए 10 अगस्त को अवकाश घोषित किया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button