Big NewsDehradun

पूर्व सीएम ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- फाइल गायब होने का मतलब सरकार गायब हो गई

उत्तराखंड सचिवालय से बीज घोटाले से संबंधित एक महत्वपूर्ण फाइल गायब हो गई है। जिसके बाद जहां शासन में हड़कंप मचा हुआ है। तो इसको लेकर विपक्ष भी मुखर हो गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी भाजपा पर तंज कसा है।

बीज घोटाले की फाइल गायब होना चिंता विषय

उत्तराखंड सचिवालय से बीज घोटाले से संबंधित एक महत्वपूर्ण फाइल गायब होने के बाद विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी मामले पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा फाइल गायब होने को चिंता का विषय बताया है।

फाइल गायब होने का मतलब सरकार गायब हो गई

पूर्व सीएम ने फाइल के गायब हो जाने को बड़ी लापरवाही भी बताया है। उन्होंने कहा कि फाइल का मतलब सरकार होता है। एक फाइल गायब होने का मतलब ये है कि सरकार गायब हो गई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में फाइलों का गुम होना निरंतर जारी है। इनके राज में यही सब हो रहा है।

फाइल गायब होना सरकार की लापरवाही

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कभी लैंड रिकॉर्ड गायब हो जा रहे हैं तो कभी महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो जा रही हैं। उन्होंने इसे सरकार की घोर लापरवाही बताया है।

इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संसद में राहुल गांधी के तीखे सवालों से परेशान रहा करते थे। अब राहुल गांधी की वजह से उनकी परेशानी और बढ़ने जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button