Big NewsUttarakhand

अचानक दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, चर्चाओं के बाजार गर्म

सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिसके बाद राजनितिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

सीएम धामी पहुंचे दिल्ली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम के अचानक दिल्ली जाने के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। रविवार को सीएम धामी भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

यूसीसी को लेकर चर्चाएं तेज

सीएम धामी के अचानक दिल्ली जाने के बाद यूसीसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात के साथ ही समान नागरिक संहिता पर चर्चा कर सकते हैं। माना डा रहा है कि ये मुुलाकात यूसीसी के लिए अहम हो सकती है।

कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे की चर्चाएं सुर्खियों में

सीएम पुष्कर सिंह धामी के अचानक दिल्ली जाने के बाद से कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे को लेकर ऐलान हो सकता है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button