Big NewsDehradun

दीपक बिजल्वाण ने कहा ओंकार सिंह को नहीं दी कोई धमकी, दी है तो सार्वजनिक करें ऑडियो क्लिप

पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ओंकार सिंह ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर धमकी देने का आरोप लगाया था। जिस पर दीपक बिजल्वाण ने कहा कि उन्होंने ओंकार सिंह को कई धमकी नहीं दी है।

दीपक बिजल्वाण ने कहा ओंकार सिंह को नहीं दी कोई धमकी

पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ओंकार सिंह ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद राजनितिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

दीपक बिजल्वाण ने कहा है कि उन्होंने ओंकार सिंह को कोई धमकी नहीं दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा है तो ओंकार सिंह ऑडियो क्लिप को सार्वजनिक करें जिसमें वो धमकी दे रहे हैं।

सिर्फ धरना देने की कही थी बात

इस मामले में दीपक बिजल्वाण ने खुलकर आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उन्होंने ओंकार सिंह के दफ्तर के बाहर धरना देने की बात उन्होंने कही थी। ओंकार सिंह धरना देने को धमकी मानते हैं, तो ये एक जनप्रतिनिधि के नाते उनका हक है।

ओंकार सिंह लगा रहे झूठे आरोप

दीपक बिजल्वाण का कहना है कि ओंकार सिंह उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने ओंकार सिंह के द्वारा उत्तरकाशी जिला पंचायत के माध्यम से जेई के पद पर उनके द्वारा कहे जाने पर एक को नियुक्ति नहीं दी। क्योंकि वो पूरी तरीके से सही नहीं था। उसे शासन के द्वारा जब पद स्वीकृत ही नहीं किया गया है तो फिर नियुक्ति कैसे दी जाए।

ओंकार सिंह करने जा रहे थे बैक डोर से नियुक्ति दिलाने का काम

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी देने के लिए काम कर रहे हैं। नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं। वहीं दूसरी तरफ ओंकार सिंह अपना आयोग बनाकर बैक डोर से नियुक्ति दिलाने का काम करने जा रहे थे, जिसका विरोध उन्होंने किया है। इस विरोध को वो धमकी मान रहे हैं।

इनपुट – मनीष डंगवाल

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button