UttarakhandAlmorahighlight

नाबालिगों के वाहन चलाने पर पुलिस सख्त, स्कूटी सीज कर वसूला 25 हजार का जुर्माना

अल्मोड़ा में नाबालिगों के वाहन चलाने पर यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज कर अभिभावकों पर भी कार्रवाई करते हुए 25 हजार का जुर्माना वसूला है।

नाबालिगों के वाहन चलाने पर पुलिस सख्त

गुरुवार को पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने पर चार स्कूटियां सीज कर दी। जिसके बाद अभिभावकों पर भी 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।

स्कूटी सीज कर वसूला जुर्माना

कोतवाल अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चार स्कूटियों को नाबालिग चलाते मिले। नियमों को ताक पर रख नाबालिगों के वाहन दौड़ाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी स्कूटियां सीज कर दी। जबकि उनके अभिभावकों से 25-25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button