Big NewsNainital

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, सेंटर में मचा हड़कंप

नैनीताल जिले के रामनगर में इलेक्ट्रॉनिक सर्विस ट्रेनिंग सेंटर कानिया में पड़ने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत

रामनगर में इलेक्ट्रॉनिक सर्विस ट्रेनिंग सेंटर कानिया में पढ़ने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सेंटर में छात्र की मौत से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र हॉस्टल में रहता था। वहीं पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र अल्मोड़ा के भिकियासैंण के ग्राम बासोट का रहना वाला था।

जो कि ईएसटीसी में कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। वो ईएसटीसी के हॉस्टल में ही रहता था। मंगलवार की सुबह हॉस्टल के गार्ड ने देखा कि छात्र के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। छात्र कमरे में ही बेसुध पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

दिल का दौरा पड़ने से मौत होने का लगाया जा रहा अनुमान

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से छात्र की मौत हुई होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्र के मुंह से झाग निकलने की बात भी कही जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button