
रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में दस्तावेजों के साथ की गई छेड़छाड़ मामले में अब एसआईटी का गठन किया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।
दस्तावेज की छेड़छाड़ को लेकर गठित की गई SIT
रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में जमीनों के दस्तावेज की छेड़छाड़ को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।
डीआईजी पी रेणुका देवी कमेटी में सदस्य होंगी। इसके साथ ही अतुल कुमार शर्मा मुख्य स्टांप एवं निबंधन देहरादून को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
बीते दिनों सामने आई थी दस्तावेज से छेड़छाड़ की शिकायतें
बीते दिनों रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेज की छेड़छाड़ की शिकायतें आने के बाद सीएम धामी ने भी रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था।
इस दौरान सीएम धामी के साथ डीएम सोनिका सिंह भी मौजूद रहीं। डीएम सोनिका सिंह ने इस मामले पर कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की। देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश तहसील के रिकॉर्ड रूम सील कर दिए गए थे।
