UttarakhandDehradunhighlight

देहरादून में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, इस क्षेत्र से सामने आए सबसे अधिक मामले

देहरादून में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में फिलहाल डेंगू के 19 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से सबसे अधिक मरीज अजबपुर कला के रहने वाले हैं।

इस क्षेत्र से सामने आए सबसे अधिक मामले

राहत की बात ये है कि रविवार को जिले में डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला। अभी तक 4291 मरीजों की एलाइजा जांच हो चुकी है। इसमें से 76 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए। जबकि 57 मरीज ठीक हो चुके हैं और 19 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल अजबपुर कला में 12 सक्रिय मरीज हैं

इन क्षेत्रों में किया हाई अलर्ट जारी

इसके अलावा धर्मपुर में आठ मरीज, जीएमएस रोड में छह, रेसकोर्स में पांच, सिंघल मंडी में पांच और देहराखास में अभी तक तीन मरीज मिल चुके हैं। इन सभी क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर नियमित रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button