Big NewsChar Dham Yatra

यमनोत्री हाईवे पर हो रही पत्थरों की बरसात, दो दिन से रास्तों में फंसे श्रद्धालु

यमनोत्री हाईवे पर लगातार मलबा आने के कारण हाईवे बंद है। दो दिनों से हाईवे पर श्रद्धालु जगह-जगह फंसे हुए हैं। हाईवे को खोलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन भारी बारिश इसमें रूकावट बन रही है।

यमनोत्री हाईवे पर लगातार गिर रहे पत्थर

दो दिनों से यमनोत्री हाईवे कई जगहों पर बंद है। जिस कारण रास्ते में कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं। ज्यादातर श्रद्धालुओं ने खरादी बडकोट से वापस गंगोत्री धाम जाने का फैसला लिया। लेकिन कई श्रद्धालुओं के जत्थे जगह-जगह रास्ता बंद होने से बीच में ही फंसे हुए हैं। इनमें ज्यादातर बिहार, गुजरात महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु हैं।

प्रसव पीड़ित महिला भी रास्ते में फंसी

जहां एक ओर हाईवे के बंद होने से श्रद्धालु फंसे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट,खनेडा किसाला स्लीपजोन के पास बंद है। जिस कारण यहां पर एक प्रसव पीड़ित महिला भी फंसी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला को उसके परिवार वाले खरशालीगांव से तिर्खली गांव तक तीन वाहन बदलने के बाद और दो किमी उतराई-चढ़ाई चढ़ कर यहां तक लाए हैं। लेकिन ओजरी गांव के पास रास्ता बंद होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में अगले दो दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं।

जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 25 जुलाई को कुमाऊं के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button