UttarakhandBig NewsHaridwar

लक्सर: ट्रेन में आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप, जान जोखिम में डालकर भागे यात्री

लक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है। रायसी रेलवे स्टेशन के पास बाणगंगा नदी के पुल पर रुकी ट्रेन में आग लगने की सूचना से अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतरे और पुल के किनारे से भागते हुए नजर आए।

ट्रेन के ब्रेकों में से धुआं उठते देख मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस जैसे ही रायसी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। तभी किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग होते ही ट्रेन बाणगंगा नदी के ऊपर जाम हो गई और ट्रेन के ब्रेकों में से धुआं उठने लगा। धुएं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। आग लगने की सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना पाकर अधिकारी मौक पर पहुंचे

बता दें भारी बारिश के चलते इन दिनों बाणगंगा नदी भी उफान पर है। यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन से उतर कर नदी किनारे से भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बमुश्किल ट्रेन के ब्रेक ठीक करने के बाद ट्रेन को आगे भेजा गया।

बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक ट्रेन बाणगंगा पुल पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मची रही। कुछ यात्रियों ने अपनी जान बचाने के चक्कर में पुल में ही छलांग लगा दी। हालांकि सभी यात्री सकुशल बताए जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button