UttarakhandhighlightPauri Garhwal

पौड़ी में आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

पौड़ी मुख्यालय से सटे चंदोला रांई गडोली क्षेत्र में आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली।

दो बच्चियों को कर चुका था जख्मी

बता दें शहर से सटे वार्ड नंबर 11 गडोली में कुछ माह पहले घर के आंगन में खेल रही 10 साल की बच्ची पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। वहीं उसके कुछ समय बाद चंदोला राई गांव में एक चार साल की मासूम पर भी हमला कर बुरी तरह घायल किया था। जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था।

गुलदार के आतंक से भय में थे ग्रामीण

प्रशासन की ओर से कुछ समय के लिए क्षेत्र में प्रशासन ने स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया था। लगातार हो रही घटनाओं के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में दो पिंजरे लगाए गए थे। इसके साथ ही टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में गस्त की जा रही थी। बीती रात को आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।

रेस्क्यू कर गुलदार को नागदेव रेंज पहुंचाया

पौड़ी नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन ने बताया कि बीती रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का सकुशल रेस्क्यू कर पौड़ी नागदेव रेंज लाया गया। गुलदार पूरी तरह से स्वस्थ है। उसका मेडिकल भी करवाया जा रहा है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button