Big NewsHaridwar

देर रात सांसद निशंक ने जलभराव को लेकर की बैठक, अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास

प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों को बारिश के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीती देर रात सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने सिविल लाइन्स स्थित निजी होटल में अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में जलभराव व अन्य मुद्दों पर जमकर फटकार लगाई।

जलभराव वाले क्षेत्रों का सासंद ने किया निरीक्षण

सांसद निशंक जिले में हुई भारी बारिश के चलते जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं जिसके चलते वह देर शाम मिलापनगर पहुंचे जहां कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

haridwar

सांसद निशंक ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

जिसके बाद सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने रूड़की सिविल लाइन्स में बीते एक हफ्ते से जलभराव की समस्या को लेकर सिविल लाइन्स स्थित निजी होटल में अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

haridwar

जलभराव से निजात दिलाने के लिए दिए निर्देश

इस बैठक के दौरान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां भी जलभराव की समस्या हो रही है उसका समाधान जल्द से जल्द किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक आपदा है लेकिन इस आपदा से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button