UttarakhandBig NewsPauri Garhwal

मालन पुल टूटने के बाद नदी में बहे एक युवक का शव बरामद, दो अभी भी लापता

मालन नदी पर बना पुल गुरूवार को ध्वस्त हो गया। पुल टूटने के दौरान नदी में बहे एक युवक का शव एसडीआरएफ कि टीम ने बरामद कर लिया है। जबकि दो व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

एक युवक का शव बरामद

मृतक युवक की पहचान प्रशांत डबराल (40) पुत्र प्रकाश डबराल निवासी हल्दूखाता के रूप में हुई है। एसडीआएफ की टीम ने शुक्रवार को प्रशांत का शव पुल से नौ किलोमीटर की दूरी से बरामद किया। दो अन्य व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है।

उफनाई नदी को देखने के लिए पुल पर मौजूद थे काई लोग

बता दें पुल टूटने से पहले उफनाई नदी को देखने के लिए काफी लोग वहां पर मौजूद थे। इसी दौरान पुल के बीच का एक हिस्सा टूट गया। दो लोगों ने रेलिंग पकड़ी हुई थी। जिससे वह बच गए जबकि तीसरा युवक उफनती नदी में बह गया। अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

pauri news

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button