UttarakhandhighlightNainital

नैनीताल में बारिश ने मचाई तबाही, तीन राजमार्ग सहित 22 सड़कें बंद

प्रदेश में पांच दिनों से लगतार हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक भूस्खलन, जलभराव की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकारियों को दिए अलर्ट पर रहने के निर्देश

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया की भारी बारिश के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही समय-समय पर संवेदनशील स्थानों पर अधिकारियों को निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में बरसात के हालात को देखते हुए निरंतर लोगों से संपर्क बनाए रखने और विस्थापन किए जाने की दृष्टि से तत्काल एक्शन लिए जाने को कहा गया है।

तीन राजमार्ग सहित 22 सड़कें बंद

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जिले में तीन राजमार्ग सहित 22 सड़कें बंद है। जिन्हें जेसीबी की मदद से खोला जा रहा है। इसके अलावा काठगोदाम हेड़ाखान मार्ग में भी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था। जिसके बाद तत्काल मलबे को हटाने के लिए जेसीबी तैनात की गई है।

जिले के सभी तहसीलों के लिए जारी की धनराशि

डीएम ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थानों पर 44 जेसीबी तैनात की गई है जो कि सड़क मार्ग बाधित होते ही उन्हें खोलने का काम कर रही है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जिले की सभी तहसीलों को चार करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button