Uttarakhandhighlight

भारी बारिश के चलते दिल्ली से दून आने वाली ट्रेन प्रभावित, सीएम ने दिए यात्रियों को बसों से लाने के निर्देश

पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिस वजह से यातायात करना मुश्किल हो गया है।

बारिश के चलते लक्सर में ट्रेन की पटरी पर जलभराव हो गया। जिस वजह से शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर से आगे नहीं आ रही है। जिसके बाद सीएम धामी ने फंसे यात्रियों को बसों में लाने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली से दून आने वाली ट्रेन प्रभावित

हरिद्वार जनपद के लक्सर में ट्रेन की पटरी पर भारी जलभराव होने से ट्रेन को सहारनपुर में ही रोक दिया गया है। जिस वजह से यात्री वहीं फंस गए हैं। सीएम धामी ने फंसे यात्रियों को लाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। सभी फंसे यात्रियों को सहारनपुर से बसों में वापस लाने की व्यवस्था की गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button