Big NewsUdham Singh Nagar

रूद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे दोस्त, ट्रक की चपेट में आने से एक की हुई मौत

सावन महीने की शुरूआत के साथ ही देशभर से कांवड़िए गंगाजल भरने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसी बीच रूद्रपुर से एक युवक गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आ रहा था। तभी रास्ते में एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

गंगाजल लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

रूद्रपुर से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रूद्रपुर से एक युवक गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आ रहा था। लेकिन रास्ते में ही कुंडा थाना स्थित टोल प्लाजा के पास ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ट्रक चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिस से ट्रक चालक फरार नहीं हो पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जबकि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसके ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है।

गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे सभी

मिली जानकारी के मुताबिक रूद्रपुर के सुभाष कॉलोनी निवासी बादल अपने भाई पंकज, दोस्त शिवम और परवेज कोहली के साथ गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।

सभी रात 12 बजे घर से निकले। रात करीब तीन बजे कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने बादल की बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बादल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों में मचा कोहराम

बादल की मौत की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बादल के दो भाई और थे। परिवार का भरन-पोषण ठेली लगाकर बादल ही करता था। बादल की मौत की खबर से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button