UttarakhandBig NewsPauri Garhwal

Kotdwar news: आतंक मचाने वाले बाघ को किया ट्रेंकुलाइज, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Kotdwar में आतंक मचाने वाले बाघ दूसरे बाघ को भी वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें इससे पहले एक बाघ को २६ अप्रैल को ट्रेंकुलाइज किया था। उसके बाद से उसका साथ क्षेत्र में ही घूम रहा था। जिस वजह से स्थानीय लोग अपने घरों पर ही रहने को मजबूर थे।

वन विभाग ने किया बाघ को किया ट्रेंकुलाइज

Kotdwar के Rikhnikhal विकासखंड से वन विभाग ने दूसरे बाघ को भी ट्रेंकुलाइज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया की सोमवार को वनकर्मियों की एक टीम को बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए तैनात किया गया था। जिसके बाद देर रात टीम को कामयाबी हासिल हुई और टीम ने गाड़ियों के पुल के पास से बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया।

घरों पर रहने को मजबूर थे ग्रामीण

वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर कॉर्बेट पार्क भेज दिया है। बाघ के आतंक से लोग अपने घरों पर ही रहने को मजबूर थे। अब लोगों ने राहत की सांस ली है। बाघ के आतंक की वजह से Rikhnikhal ब्लॉक के बाघ प्रभावित इलाके के स्कूलों में सोमवार को 65 फीसदी बच्चे ही उपस्थित रहे। लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने में खतरा महसूस कर रहे थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button