Big NewsUttarakhand

सीएम योगी से मिले सतपाल महाराज, किया ये अनुरोध

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से कई मुद्दों को लेकर चर्चा की।

सतपाल महाराज ने की सीएम योगी से मुलाकात

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ में उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने सीएम योगी से दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के बीच परिसंपत्तियों को लेकर बनी सहमति का हवाला देते हुए शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया।

सीएम योगी से महारज ने किया ये अनुरोध

सतपाल महाराज ने सीएम योगी से हरिद्वार में सिंचाई विभाग की 615.836 हेक्टेयर जमीन और 348 आवासीय भवन और 167 की अनावासीय भवनों को उत्तराखंड को हस्तांतरित करने के लिए शासनादेश का अनुरोध किया। इसके लिए उन्होंने पूर्व में हुई दोनों राज्यों को मुख्यमंत्रियों के बीच की सहमति का हवाला दिया।

इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त सर्वेक्षण के आधार पर चयनित ऊधमसिंह नगर की 49.234 हेक्टेयर में से 12.457 हेक्टेयर भूमि व 41 आवासीय भवन और सात अनावासीय भवन के साथ-साथ चंपावत में स्थित 31.889 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड राज्य को हस्तांतरण करने के लिए शासनादेश जारी किए जाने का भी अनुरोध किया।

सड़कों के सुधारीकरण के लिए भी सौंपा पत्र

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड की सीमा में यूपी की स्वामित्व वाली सड़कों की खराब स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने सीएम योगी को इनके सुधारीकरण के लिए भी पत्र भी सौंपा।

इसके साथ ही महाराज ने सीएम योगी से हरिद्वार के असिंचित क्षेत्रों के लिए गंगनहर से 665 क्यूसेक पानी देने के साथ ही दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारे पर सहमति बनाए जाने की भी बात कही।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button