Uttarakhandhighlight

आज से गंगा में रिवर राफ्टिंग पर रोक, जानें कब से होगा संचालन शुरू

आज यानि की एक जुलाई से रिवर राफ्टिंग पर मानसून के चलते रोक लगा दी गई है। अब पर्यटकों को राफ्टिंग के लिए सितंबर माह तक का इंतजार करना होगा।

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है। जिसके चलते जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक राफ्टिंग पर रोक रहती है। भारी बारिश के चलते गंगा में राफ्टिंग करना खतरे से खाली नहीं होता।

सितंबर तक राफ्ट को गंगा में उतरने की अनुमति नहीं

जानकारी के मुताबिक गंगा नदी रीवर राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि अंतिम दिनों में राफ्टिंग के शौकीनों की भीड़ बढ़ी रही। बीते कुछ दिनों से सुबह से लेकर शाम तक करीब 15 सौ पर्यटक राफ्टिंग का आनंद उठाया था।

साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी के मुताबिक एक जुलाई से बारिश के कारण राफ्टिंग के संचालन पर रोक लग गई है। दो माह में राफ्ट को गंगा में उतरने की अनुमति नहीं है। नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button