Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो पति ने लगाया मौत को गले

उधम सिंह नगर के किच्छा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने गुस्से में आकर मौत को ही गले लगा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

मृतक की पहचान प्रेम बहादुर (33) निवासी वार्ड नंबर दो सुनहरा किच्छा मूल रूप से बरहैनी बाजपुर के रूप में हुई है। प्रेम बहादुर का उसकी पत्नी रेखा से शराब पीने की बात पर विवाद हुआ था। रेखा ने प्रेम बहादुर को शराब पीने के लिए मना करते हुए चेतावनी दी थी की शराब का सेवन बंद नहीं किया तो वो अपने मायके चली जाएगी।

नाराज होकर मायके जा रही थी महिला

21 जून को भी शराब पीने को लेकर दंपति के बीच विवाद हुआ। दोपहर में रेखा नाराज होकर अपने मायके जाने के लिए घर से निकल गई। रेखा के जाने के बाद उसका सात साल का बेटा पीछे से अपनी मां को मनाने के लिए गया।

बेटा को देख रेखा का दिल पसीज गया और वो वापस आ गई। लेकिन तब तक प्रेम अपना कमरा बंद कर फंदे पर लटक गया था। रेखा जैसे ही घर पहुंची उसने काफी जद्दोजहद के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा। तब तक प्रेम की मौत हो चुकी थी।

युवक ने लगाया मौत को गले

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बुधवार देर शाम ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button