UttarakhandPauri Garhwal

श्रीनगर में युवती को धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, बीते दिनों पहले भागने की थी प्लानिंग

पौड़ी के श्रीनगर में एक युवती को धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले पिता- पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों पहले युवक और युवती का एक साथ भागने का प्लान था जो सफल नहीं हो पाया। मामले को लेकर युवती के परिजनों ने अब तहरीर दी है। जिसके बाद युवक के साथ-साथ उसके पिता के खिलाफ भी उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सहेली के जरिये हुई थी युवक से मुलाकात

युवती की उसकी सहेली के जरिये कुछ साल पहले युवक से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद युवक और युवती में नजदीकियां बढ़ी। इस बीच युवक ने युवती को धर्म परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया। जिसमें युवक के पिता ने भी युवक का साथ दिया। युवती के व्यवहार में परिवर्तन होता देख उसके परिजनों ने युवती से बातचीत की। जिसके बाद युवती ने अपने माता-पिता को युवक के साथ चल रहे प्रेम-प्रसंग के बारे में बताया।

पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

मामले को लेकर युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपित युवक की पहचान मुजीब खान (22) और पिता बाबू खान (45) निवासी बदायूं यूपी के रूप में हुई।

कुछ दिन पहले भागने की थी प्लानिंग

बता दें मंगलवार को युवक और युवती भागने की कोशिश में थे। जिसके बाद स्थानीय लोगों को शक होने पर युवती को पहले ही पकड़ लिया गया। श्रीनगर गढ़वाल का व्यापार सभा व समाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंच कर जमकर हंगामा किया था। इसके साथ ही पुलिस से इस तरह के मामलों पर रोक लगाने की मांग की थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button