UttarakhandhighlightUdham Singh Nagar

तीन मंजिला इमारत में आग लगने से मचा हड़कंप, तीन लोगों के अंदर फंसने से मची अफरा तफरी

नैनीताल रोड पर स्थित तीन मंजिला इमारत पर शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने बैंक शाखा, एलीमेट स्टोर, मसाला टाउन और आर्बिट ग्लोबल कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग बाहर की तरफ भागे। जबकि तीन लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने अंदर फंदे लोगों का सकुशल रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

घटना सोमवार शाम की है। नैनीताल रोड पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के सामने तीन मंजिला इमारत पर आग लग गई। भीषण आग लगने से इमारत के बाहर खड़ीं पांच बाइक और एक स्कूटी आग की चपेट में आ गई। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इमारत के प्रथम तल में एक शराब की दुकान, इंडसइंड बैंक और दूसरे तल में मसाला टाउन रेस्टोरेंट है।

पीवीसी फाइबर में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

आग लगने का कारण इमारत के बाहर पीवीसी फाइबर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इमारत के बाहर की ओर आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। अफरातरफरी के बीच इमारत में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागे लेकिन तीन लोग अंदर ही फंस गए। सूचना पर रुद्रपुर फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

नुक्सान का किया जा रहा आकलन

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग स्वामी राजेश डाबर ने भीषण आग से करीब 50 लाख रुपए के नुकसान का दावा किया है। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को भी काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन कर घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है इमारत के प्रथम तल पर मौजूद शराब की दुकान में बाहर की ओर काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अंदर रखी शराब आग की चपेट में नहीं आ सकी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button