Big NewsHaridwar

हरिद्वार में मजार ध्वस्त करने पर भड़के लोग, पुलिस ने लाठियां भांजकर शांत कराया हंगामा

हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पास स्थित मजार को ध्वस्त करने के दौरान हंगामा हो गया। सोमवार को प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। जिसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां फटकार उन्हें खदेड़ना पड़ा।

हरिद्वार में मजार ध्वस्त करने की कार्रवाई पर हुआ हंगामा

हरिद्वार में त्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पास स्थित अवैध मजार की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर लोगों ने हंगामा मचा दिया। मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बड़ी संख्या में वहां पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।

पुलिस ने युवकों पर भांजी लाठियां

युवकों की बढ़ती भीड़ ने यातायात अवरूद्ध हो गया। पुलिस ने हांगामा कर रहे युवकों पर लाठियां भांजकर युवकों को वहां से खदेड़कर हंगामे को शांत कराया। जिसके बाद इलाके में एहतियात बरतते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

इस से पहले बहादराबाद में हुई थी कार्रवाई

इस से पहले पिछले महीने में प्रशासन ने बहादराबाद में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी मजार को हटवाया था। उसी दौरान नहर पटरी पर स्थित मजार के सेवादार को भी नोटिस जारी कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने अन्य जगहों से अवैध धर्मस्थलों को हटवाने की कार्रवाई शुरू की है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button