Big NewsDehradun

भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का करारा प्रहार, उद्यान निदेशक हरमिन्दर सिंह बावेजा को किया सस्पेंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए उत्तराखंड के उद्यान निदेशक हरमिन्दर सिंह बावेजा को सस्पेंड कर दिया है। हरमिन्दर सिंह बावेजा पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे।

उद्यान निदेशक हरमिन्दर सिंह बावेजा सीएम ने किया सस्पेंड

सीएम धामी ने भ्रष्टाचार पर कड़ा एक्शन लिया है। सीएम धामी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे उत्तराखंड के उद्यान निदेशक हरमिन्दर सिंह बावेजा को सस्पेंड कर दिया है। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद ये फैसला लिया गया है।

भ्रष्टाचार लगे थे ये आरोप

उद्यान निदेशक हरमिन्दर सिंह बावेजा पर आरोप थे कि उन्होंने 35 रुपये के किवी के पौधे को 275 रुपये की दर पर खरीदा। जबकि 77000 पौधों के लिए किसी तरह की कोई निविदा नहीं की गई। उद्यान निदेशक पर मनमाने तरीके से उत्तराखंड में अदरक के बीज व हल्दी के बीज की दरों को बढ़ाकर महंगी दरों पर खरीदे जाने के आरोप भी लगे थे।

इसके साथ ही उनपर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं प्रदर्शनी के तहत कई महोत्सव का आयोजन के नाम पर व्यय करने का आरोप लगा था। इसके साथ ही सेमिनार और प्रदर्शनी के नाम पर अपने व्यक्तिगत हित साधने के भी आरोप लगे थे।

हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिकारी हैं बावेजा

उत्तराखंड के उद्यान निदेशक हरमिन्दर सिंह बावेजा हिमाचल प्रदेश सरकार के अधिकारी हैं। लेकिन फिलाहल वो उत्तराखंड उद्यान विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे।


Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button