UttarakhandHaridwarhighlight

एयरगन से फायरिंग करना छह दोस्तों को पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

एयरगन से फायरिंग करना छह दोस्तों को भारी पड़ गया। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

एयरगन से फायरिंग करना छह दोस्तों को पड़ा भारी

मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है। मंगलवार देर रात छह युवकों ने खाली प्लॉट में जाकर एयरगन लेकर खड़े थे। इस दौरान युवकों ने एक-एक कर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। इस दौरान आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगो ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी।

पुलिस ने सिखाया युवकों को सबक

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल होने वाली गन और सभी युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। हवालात में जाते ही सभी युवक पुलिस से माफी मांगने लगे। पुलिस ने सभी युवकों के परिजनों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। सभी युवकों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।

युवकों की पहचान कुलदीप निवासी ढंडेरा, माधव निवासी रामनगर, विजय पश्चिमी अंबर तालाब, लक्ष्य निवासी निकट आर्य कन्या पाठ, विशाल, लक्ष्य निवासी कृष्णानगर के रूप में हुई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button