UttarakhandBig NewsNainital

सवारी बैठाने का विवाद खूनी संघर्ष में बदला, हिंदू युवक के साथ गैर समुदाय के लोगों ने की मारपीट

नैनीताल में सवारी बैठाने का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शनिवार को दिन में मामला शांत होने के बाद देर रात पहुंचे दर्जनों युवकों ने टैक्सी चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। हिंदू युवक के साथ गैर समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट के बाद हिंदूवादी संगठन टैक्सी चालक के समर्थन में आ खड़े हुए।

नैनीताल बाजार बंद करने का किया ऐलान

दर्जनों युवकों ने शनिवार देर रात तीन बजे कोतवाली का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। टैक्सी चालक की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी ओर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और व्यापारियों ने मिलकर रविवार दोपहर 12 बजे तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर नैनीताल बंद करने का ऐलान किया है।

सवारी बैठाने को लेकर उपजा विवाद

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पंकज कुमार निवासी नारायण नगर टैक्सी संचालन करता है। शनिवार शाम करीब तीन बजे उसका बारापत्थर घोडा स्टैंड के पास कुछ टैक्सी संचालक और घोड़ा संचालकों के साथ सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया। किसी तरह लोगों के बीच-बचाव के बाद विवाद शांत हुआ।

30 से 40 युवकों ने की मारपीट

पीड़ित पंकज का आरोप है कि रात को करीब 10 बजे जब वह अपने घर जा रहा था तो तीन वाहनों में भरकर पहुंचे 30 से 40 लोगों ने घर के पास उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी। घर के पास शोर शराबा होने पर पंकज के परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसकी जान बचाई।

हिंदूवादी संगठन ने जमकर किया हंगामा

शनिवार देर रात हिंदू युवक के साथ दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना जब हिंदूवादी संगठनों को पता लगी तो भारी भीड़ एकत्रित हो गई। दर्जनों लोग पीड़ित युवक के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा कर पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। हंगामा बढ़ता देख पुलिसबल ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

सूचना मिलते ही रात करीब 11:30 बजे सीओ विभा दिक्षित भी कोतवाली पहुंच गई। रविवार करीब तीन बजे मारपीट के आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद भीड़ शांत हुई। जानकारी के मुताबिक सीओ विभाग दीक्षित ने बताया कि मामले में मजहर निवासी मल्लीताल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button