Big NewsDehradun

सीएम धामी के बॉडीगार्ड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई मौत

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में गन शॉट इंजरी यानी गोली लगने से मौत होना ही मौत का कारण सामने आया है।

सामने आयी प्रमोद रावत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत की मौत से हड़कंप मच गया था। हर कोई उनकी मौत का कारण जानना चाहता है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद भी उनकी मौत की गुत्थी उलझी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह गन शॉट इंजरी यानी गोली लगने से मौत होना पाया गया है।

आत्महत्या या हादसा पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस इस मामले की जांच आत्महत्या और हादसा दोनों पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की अधिकारिक रिपोर्ट के बाद ही गोली का कोण, दूरी आदि का आंकलन हो सकेगा। इसके सामने आने के बाद पुलिस की जांच में काफी मदद मिलेगी।

मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले थे प्रमोद

प्रमोद रावत मूल रूप से पौड़ी के रहने वाले थे। जे कि 2016 से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बतौर कमांडो तैनात थे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के कुमाऊं दौरे से पहले उन्हें चंपावत के लिए निकलना था। इसी के चलते वो सुबह 11 बजे ही मुख्यमंत्री आवास के पास बनी बैरक परिसर में पहुंच गए थे। इसके बाद उनका शव उनके बेड पर पड़ा हुा मिला था। जबकि राइफल नीचे फर्श पर पड़ी थी।

उनकी मौत के बाद चर्चाएं हुईं कि छुट्टी ना मिलने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। जबकि ये सिर्फ अफवाहें निकाली। पुलिस जांच में सामने आया कि उनकी छुट्टी एडवांस में ही 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। जिसके बाद एक बार फिर से उनकी मौत को लेकर सावल उठने लगे कि ये हादया थी या फिर आत्महत्या?

पौड़ी में कराया गया प्रमोद का अंतिम संस्कार

शुक्रवार सुबह प्रमोद के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में उनके परिजन भी मौजूद रहे। पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद उनके परिजन शव लेकर वह पौड़ी रवाना हो गए। पौड़ी में प्रमोद के शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button