highlightChamoli

बारिश के बाद कर्णप्रयाग-रानीखेत हाइवे पर आया मलबा, दो घंटे बंद रही वाहनों की आवाजाही

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बारिश के कारण कर्णप्रयाग-रानीखेत हाइवे पर मलबा आने के कारण हाइवे बंद हो गया। दो घंटे तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।

कर्णप्रयाग-रानीखेत हाइवे पर मलबा आने से हुआ बंद

प्रदेशभर मौमस का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे बारिश के कारण उज्ज्वलपुर के पास मलबा आने से हाइवे बंद हो गया। मलबा आने के कारण दो घंटे बंद रहा।

दो घंटे बाद खुला हाइवे

मलबा आने के कारण करीब दो घंटे कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे बंद रहा। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद लोगों ने खुद ही रास्ते से मलबा हटाना शुरू किया। एनएच के अधिकारियों को रोड बंद होने की सूचना दी गई। जिसके दो घंटे बाद रास्ते को पूरी तरह खुलवाया जा सका।

उज्ज्वलपुर के पास सड़क पर आया मलबा

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। बारिश के कारण रानीखेत हाईवे पर उज्ज्वलपुर के पास करीब 4.15 बजे मलबा आ गया। जिस कारण आदिबद्री, गैरसैंण व सिमली, कर्णप्रयाग आने-जाने वाले वाहन मार्ग के बीच में ही फंस गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद इन रोड को खुलवाकर यातायात को सुचारू किया गया।

मौसम का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र प्रदेश में दो जून तक के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में भी अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश होने से पांच जून तक यहां पर गर्मी से राहत रहने के आसार हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button